शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को भीषण गर्मी से राहत पाने के नदी में नहाने गए तीन भाइयों की डूब कर मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र के गांव परसनिया में रहने वाले चार बच्चे शनिवार की दोपहर गर्रा नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान यह बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
यह भी देखें : यूपी में अपरान्ह तीन बजे तक 43.95 फीसदी मतदान
उन्होंने बताया कि इसी बीच एक बच्चा पानी से बाहर निकल कर आया और उसने बच्चों के गहरे पानी में डूबने की सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक गहरे पानी में तीन बच्चे डूब गए थे। चौरसिया ने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने पानी में तलाश करके शिवम (10) हरेंद्र (12) दोनों सगे भाई सहित चचेरा भाई शिशुपाल (11) के शव निकालकर पुलिस को सूचना दी।