Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ यूपी में अपरान्ह तीन बजे तक 43.95 फीसदी मतदान

यूपी में अपरान्ह तीन बजे तक 43.95 फीसदी मतदान

by Tejas Khabar
यूपी में अपरान्ह तीन बजे तक 43.95 फीसदी मतदान

लखनऊ । गर्मी के तल्ख तेवरों के बीच लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश में 15 जिलों की 14 लोकसभा सीटों में शनिवार दोपहर तीन बजे तक औसतन 43.95 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव में इस दौरान 42.38 फीसदी लोगों ने वोट डाले। सुबह सात बजे शुरु हुये मतदान के पहले चार घंटों में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके चलते सुबह 11 बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 27 फीसदी से ज्यादा रहा मगर तेज धूप और गर्मी ने मतदान की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिये और लू के थपेड़ों के बीच कई मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसर गया। नतीजन अगले चार घंटों में करीब 17 फीसदी लोग ही घर से बाहर निकलने का साहस दिखा सके।

यह भी देखें : गरीबों का शोषण करना ही रामद्रोहियों का बन गया है धर्म: योगी

मतदान निर्विघ्न रूप से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में लगे मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार मिलेगा। अधिकांश मतदान केंद्रों पर पेयजल और छांव के भरपूर इंतजाम किये गये हैं। युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव के इस चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सांसद मेनका गांधी और दिनेश लाल निरहुआ के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) के धर्मेंद्र यादव समेत 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपरान्हे तीन बजे तक सुल्तानपुर में 45.31 प्रतिशत,प्रतापगढ़ में 41.87,फूलपुर में 39.46,इलाहाबाद में 41.04, अम्बेडकरनगर में 50.01, बस्ती में 47.03, श्रावस्ती में 43.50, डुमरियागंज में 43.96,सन्त कबीर नगर में 43.96 , लालगंज (सु) में 44.63,आजमगढ़ में 45.38, जौनपुर में 43.75,मछलीशहर (सु) में 43.89 और भदोही में 42.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

यह भी देखें : लाभार्थी को भर्ती किये बगैर अस्पताल ने सीजीएचएस से किया 39 हजार का क्लेम

छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज,अम्बेडकरनगर,अयोध्या,बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर,बस्ती,गोरखपुर, सन्तकबीरनगर,आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही जिलों में फैली 14 लोकसभा क्षेत्रों के अलावा बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिये मतदान हो रहा है।

इस चरण में दो करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। उम्मीदवारों में 16 महिलायें शामिल हैं। मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर तथा सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। गैंसड़ी विधानसभा उप चुनाव में कुल तीन लाख 63 हजार 234 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 93 हजार 822 पुरूष तथा एक लाख 69 हजार 393 महिला मतदाता है।

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में से भाजपा ने दस पर कब्जा किया था जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, इलाहाबाद, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, आज़मगढ़, भदोही और मछलीशहर शामिल हैं। सुल्तानपुर में भाजपा की मौजूदा सांसद मेनका गांधी का मुकाबला सपा के भीम निषाद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उदय राज वर्मा से है वहीं प्रतापगढ़ में मौजूदा भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता का मुकाबला सपा के शिव पाल सिंह पटेल से है।

यह भी देखें : इटावा में स्लीपर बस में लगी आग,एक मरा,11 घायल

इलाहाबाद की प्रतिष्ठित सीट पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी और वरिष्ठ सपा नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रेवती रमण सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। मौजूदा चुनाव से पहले उज्जवल ने सपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गये थे। अंबेडकर नगर में भाजपा के मौजूदा सांसद रितेश पांडे का मुकाबला सपा के लालजी वर्मा से है। पांडे ने 2019 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के रूप में सीट जीती थी। डुमरियागंज में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल का सपा के भीष्म शंकर तिवारी और बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन से कड़ा मुकाबला है। गौरतलब है कि भीष्म शंकर उर्फ ​​कौशल तिवारी पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता हरि शंकर तिवारी के बेटे हैं।

जौनपुर में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को सपा के बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा के श्याम सिंह यादव से चुनौती मिल रही है। बाबू सिंह कुशवाहा पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उनकी उम्मीदवारी का स्थानीय सपा नेता विरोध कर रहे हैं।भदोही में भाजपा के मौजूदा सांसद विनोद कुमार बिंद का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी से है। त्रिपाठी यूपी के पूर्व सीएम कमला पति त्रिपाठी के पोते हैं।

You may also like

Leave a Comment