Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव उन्नाव में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत

उन्नाव में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत

by Tejas Khabar
उन्नाव में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत

उन्नाव । उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के आसीवन क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में सड़क पर गिरे तीन बच्चों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम आसीवन क्षेत्रांतर्गत लखनऊ बागंरमऊ रोड पर सीएचसी मियागंज के सामने दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई।

यह भी देखें : श्रेष्ठा योजना के तहत कक्षा 11 में प्रवेश हेतु सागर ने पाई ऑल इण्डिया 488वीं रैंक

टक्कर के बाद मोटरसाइकल सवार अभय (18), अभिषेक(15) और जय (12) सड़क पर गिर गये। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इस हादसे में एक अन्य बाइक सवार सौरभ (25) घायल हो गया। तीनो मृतक एक ही परिवार से ताल्लुक रखते है। घायल को सीएचसी मियागंज में भर्ती कराया गया है।

You may also like

Leave a Comment