Site icon Tejas khabar

आजमगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में तीन गिरफ्तार

आजमगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में तीन गिरफ्तार

आजमगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में तीन गिरफ्तार

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के कप्तानगंज क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को धर्मांतरण के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धार्मिक साहित्य बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोमती प्रसाद निवासी बिलारी गांव थाना कप्तानगंज ने थाने में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले फिरतू राम के साथ ही सरस्वती देवी, कमला देवी व हिरौती देवी तथा तहबरपुर क्षेत्र के धनियाकुड़ी ग्राम निवासी रघुवीर कुमार एवं अहरौला थाना क्षेत्र के सकतपुर निवासी सूरज कुमार की देखरेख में क्षेत्र के कई गांवों से बुलाए गए |

यह भी देखें : औरैया में महिला की हत्या, पुत्र-बहू घायल

लोगों को पैसों का लालच देकर उनको इसाई धर्म अपनाने के लिए कोशिश की जा रही है। इसमें गोमती प्रसाद की पत्नी विमला देवी भी शामिल है।
इस बात की जानकारी होने पर पुलिस बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस ने मौके से कुछ धार्मिक पुस्तकों एवं अन्य सामग्रियों को कब्जे में लेकर मामले की पुष्टि करने के बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार की सुबह पुलिस ने क्षेत्र के जिलादारगंज गांव के समीप इस मामले में आरोपित किए गए फिरतू राम, रघुवीर कुमार तथा सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version