Site icon Tejas khabar

औरैया में महिला की हत्या, पुत्र-बहू घायल

औरैया में महिला की हत्या, पुत्र-बहू घायल

औरैया में महिला की हत्या, पुत्र-बहू घायल

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में बल्ब जलाये जाने को लेकर हुए विवाद में प्रधान पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाली बुजर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी जबकि उसका पुत्र और पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चारू निगम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चार टीमों का गठन किया है। एसपी ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के गांव मढ़हा में बुधवार देर रात ग्राम प्रधान मालती देवी का पुत्र मोहित सिंह अपने मकान की गली में टूटे हुए नाले पर पेशाब कर रहा था कि तभी पड़ोसी उदयवीर सिंह के मकान की लाइट जल गयी।

यह भी देखें : देशी-विदेशी क्रिकेटर लीजेंड्स ट्रॉफी के साथ पहुंचे आगरा

लाइट जलने से नाराज प्रधान पुत्र मोहित ने पड़ोसी को गली गलौज करते हुए लाइट बंद करने को कहा, जिस पर उदयवीर की 70 वर्षीय वृद्ध मां शान्ति देवी ने लाइट बंद करने से मना कर दिया। जिससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। जिसके बाद मोहित ने बलवीर, गबूदे व शैलेन्द्र आदि के साथ मिलकर सरिया, लाठी व डंडा लेकर उदयवीर सिंह के परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में वृद्ध शांति देवी की मौके पर मौत हो गयी। जबकि उदयवीर सिंह व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी को गंभीर चोटें आयी। जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गये। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी श्रीकेश भारती समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

यह भी देखें : हर घर जल अभियान के तहत प्रदेश में हर जगह कार्य तेज, जगह-जगह टांकी निर्माण कर घरों में कनेक्शन देने का कार्य प्रगति पर

जिसने घायलों को उपचार के लिये सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया‌। जहां पर डाक्टरों ने उदयवीर सिंह व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया जबकि वृद्ध शान्ति देवी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा समेत आलाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सीओ बिधूना के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया है। बताया गया कि एक वर्ष पूर्व भी प्रधान पुत्र पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर चुका है।

Exit mobile version