औरैया। ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी का एक ट्रैक्टर, कार व एक तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं। पकड़े गये अभियुक्तों को पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गत 30 जनवरी को राकेश कुमार निवासी ऐरवाकटरा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका ट्रैक्टर घर से समीप से चोरी हो गया है। इस पर उनके द्वारा टीमों का गठन करते हुए घटना का खुलासा कराए जाने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने सर्विलांस व एसओजी टीम के साथ मिलकर घटना का खुलासा कर दिया।
यह भी देखें : अछल्दा नगर पंचायत के 5 सभासद हुए भाजपा में शामिल
एसपी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक हफ्ता पूर्व कस्बा ऐरवाकटरा से चोरी हुए ट्रैक्टर को इटावा की तरफ लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे सर्विस लाइन से आकर छिबरामऊ बेचने वाले है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान उमरैन से इटावा जाने वाले सर्विस लाइन पर आगरा एक्सप्रेस-वे के अन्डर पास वाले नगला दौलत तिराहे पर आ रहे ट्रैक्टर व पीछे से आ रही टाटा टियागो को रोका गया, तो भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक घेराबन्दी करते हुए ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर में बैठे व्यक्ति तथा कार चालक को हिरासत में लिया।
यह भी देखें : जौनपुर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ पशु तस्कर
पूछतांछ में ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम शिवम यादव पुत्र प्रमोद सिंह निवासी महाराजपुर थाना चौबिया जनपद इटावा बताया। जिसके पास से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। जबकि ट्रैक्टर में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन उर्फ आशीष यादव पुत्र सुधीर सिंह निवासी महाराजपुर थाना चौबिया जनपद इटावा बताया। इसी तरह से कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार यादव पुत्र राम सरजन यादव निवासी महाराजपुर थाना चौबिया इटावा बताया। बरामद ट्रैक्टर का नम्बर व चेचिस नम्बर से उपरोक्त मुकदमें से मिलान किया गया तो सही पाया गया। पकड़े गये अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है।