Home » रात में चोरों ने तीन दुकानों में चोरी कर नगदी व सामान पार किया

रात में चोरों ने तीन दुकानों में चोरी कर नगदी व सामान पार किया

by
रात में चोरों ने तीन दुकानों में चोरी कर नगदी व सामान पार किया

दो रातों में चोरों ने आधा दर्जन चोरी कर फैलाई दहशत

फफूंद । सर्दी के बढ़ने और घने कोहरे के चलते क्षेत्र मे चोरों के होसले बुलंद होने लगे है। चोरों ने एक हफ्ते के अंदर क्षेत्र मे दो रातों में लगभग आधा दर्जन चोरियाँ कर दहशत फैला दी है । बीती रात फफूँद मुरादगंज रोड पर स्थित तिकुरियाबाग के समीप चोरों ने तीन दुकानों मे चोरी कर दहशत फैला दी है। चोरी की सूचना पर सीओ अजीतमल सहित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बुधवार की बीती रात चोरों ने फफूँद मुरादगंज रोड पर स्थिति टिकुरियाबाग गाँव में नगलापाठक निवासी विजय पाल की किराना स्टोर परचून की दूकान का सटर काटकर गोलक मे रखे पंद्रह सौ रूपये एवं दूकान का सामान चोरी कर लिया। वहीं दूसरी चोरी की घटना पाल किराना स्टोर के पीछे स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दूकान मे हुई दुकान मालिक मालिक रविन्द्र तिवारी निवासी गाँव इन्द्रपुरा थाना बकेवर इटावा ने बताया कि वह औरैया रहकर यहां सीमेंट की दूकान चलाते है।

यह भी देखें : 10 जनवरी तक शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों का बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

बुधवार को देर हो जाने पर वह बिक्री के पैसठ हजार रूपये गोलक मे रखे छोड़ गए थे जो रात मे चोरों ने पार कर दिए। चोरों ने सीमेंट की दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमे रखी गोलक की कुंडी को उखाड़कर उसमें रखे पैसठ हजार रूपये पार कर दिए। तीसरी चोरी की घटना फफूँद मुरादगंज रोड पर स्थिति भारतीय ईंट भठ्ठा के सामने रामदत्त की चाय नास्ता की दुकान में हुई चोरों ने दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखी गोलक मे रखे बीस हजार रूपये नकद तथा एक टीन डालडा एक बोरी चीनी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया।

यह भी देखें : जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में राज्यसभा सांसद एवं सदर विधायिका,जिलाधिकारी ने सराहनीय कार्य करने वाली आशाओं को किया सम्मानित

दुकानदार ने बताया कि उसने अपनी गाय बेची थी। जिसके रूपये मिले थे। एक रात में तीन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई। सर्दी और घने कोहरे के कारण चोरों की पौ बारह हो गई है। क्षेत्र मे एक हफ्ते के भीतर लगभग आधा दर्जन चोरियाँ हों चुकी है। सर्दी और कोहरे के चलते चोरियों का ग्राफ बढ़ रहा है लेकिन पुलिस गश्त मे कोई बड़ोंत्तरी नहीं हुई है । चोरी की सूचना पर सीओ अजीतमल भरत पासवान व थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र ने तीनो स्थानों पर चोरी की घटनाओं की जांच की।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News