औरैया। कोतवाली के गांव शहवाजपुर में बीती रात चोर एक रिटायर्ड फौजी के घर में बाथरूम का रोशनदान तोड़कर घर में घुस आये और अलमारी तोड़कर घर नकदी और जेवरात पार कर ले गये। घर पर सिर्फ फौजी की पत्नी थी। सुबह घटना का पता चलने पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहवाजपुर निवासी सगीर अहमद सेना से रिटायर्ड है, और एनटीपीसी में गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। बेटियां बाहर रहकर तैयारी कर रही है और एक बेटा जोधपुर टेस्ट देने गया था।
यह भी देखें : इटावा सांसद ने भाग्यनगर व अछल्दा ब्लाक में ग्रामीणों की सुनी शिकायतें
गुरुवार को सगीर की नाइट ड्यूटी थी। जिससे घर पर सिर्फ पत्नी थी। रात में पत्नी गेट बंद कर सो गई। मेन गेट जब चोर नहीं खोल सके तो चोरों ने बाथरूम का रोशनदान तोड़ दिया और उसी से अंदर घुस गये। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब पांच लाख से अधिक के जेवरात व पांच हजार नकद चोरों ने पार कर दिए। चोर घटनाक्रम को अंजाम देते रहे लेकिन घर के अलावा पड़ोसियों को भी भनक नहीं लगी। सुबह जब गृहस्वामिनी उठी तो समान बिखरा था और नकदी व जेवरात गायब थे। ड्यूटी से लौटे सगीर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल पंकज मिश्रा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।