टिफिन भोज का आयोजन कर सांसद ने कार्यकर्ताओं से की चर्चा
औरैया। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाग्यनगर व अछल्दा ब्लॉक सभागार/परिसर में आयोजित जनचौपाल के माध्यम से इटावा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने जनसुनवाई की। इस दौरान आई शिकायतों में कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि कुछ शिकायतों के लिए मौजूद अधिकारियों को समय से निर्धारित कराने के लिए कहा गया। अछल्दा ब्लॉक सभागार में सुनवाई कार्यक्रम में सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया,एसडीएम बिधूना निशांत तिवारी ,सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह ,डिप्टी सीएमओ राकेश सिंह के साथ शिकायतें सुनी। वैसे ज्यादातर शिकायतें बिजली व ग्राम पंचायत स्तर की आई जिसमें सांसद ने तुरंत अधिकारियों को बुलाकर शिकायतकर्ता के सामने ही शिकायत निस्तारण करने को कहा जिसमें ग्राम पंचायत गुनौली ग्राम पंचायत लहटोरिया, बिजली विभाग, सीएचसी अस्पताल व जमीनी मामले भी आए।
यह भी देखें : सपा जिलाध्यक्ष ने 56 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी टीम गठित की
जनसुनवाई के बाद में सांसद ने सभागार में ही टिफिन भोज का आयोजन किया गया।इसमें सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की उसके बाद सांसद ने मेन गेट पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर पर डॉक्टर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ,थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, बिजली विभाग के जेई प्रदीप कुमार ,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर,गौरव श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अछल्दा ब्लाक के बाद भाग्यनगर ब्लाक में भी शिकायते सुनी और टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओ के संग सहभोज किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह गौर,जिला महामंत्री शिव सिंह भारती जिला उपाध्यक्ष चंद्रकाती मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष ललिता दिवाकर, ऋषि पांडेय, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह कुशवाहा,मंडल उपाध्यक्ष सौरभ राजपूत, कुलदीप दुबे,शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री,अवधेश शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता चुन्नू भैया,राजेश पांडेय,कमलेश अवस्थी,शैलेंद्र सिंह राजपूत,अनुराग दीक्षित सहित सीओ अजीतमल भरत पासवान,तहसीलदार औरैया रणधीर सिंह,डीआईओएस एस पी यादव,बीएसए औरैया अनिल कुमार, एक्ससीएन बिजली विभाग सहित दिबियापुर,फफूंद इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।