- एक घर में चोरी करने के लिए घुसे चोर को महिला ने मारा डंडा
- थाने से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर चोरी होने से फैली दहशत
फफूंद। बीती रात थाने के नीचे मुहल्ला मोतीपुर में चोरों ने चार घरों में धाबा बोलकर लगभग पचास हजार की नगदी चुरा ले गये । एक घर में घुसे चोरों ने पचास हजार नकदी चोरी कर ली वहीँ दूसरे घर में जब चोर घुसे तो छत पर सो रही महिला जाग गई और उसने पास में रखा डंडा उठाकर चोर को मारा जिससे वह भाग गए और तीसरे घर में घुसे चोरों ने झोला में रखे पन्द्रह सौ रुपये निकाल लिये तथा चौथे घर में सदस्यों के जाग जाने पर चोर भाग गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की जांच पड़ताल की पीड़ितों ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। थाने के नीचे लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मुहल्ला मोतीपुर निवासी महिला विजय लक्ष्मी पत्नी स्व०अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की बीती रात पुराने घर की तरफ से चढ़कर चोर नए बने घर में घुस आए घर के सभी सदस्य एक कमरे में सो रहे थे ।
यह भी देखें : साइबर सेल ने 35,500 रूपये पीडित को कराए गए वापस
चोरों ने दूसरे कमरे की अलमारी खोलकर उसमें रखे पचास हजार रुपये नकद चोरी कर लिए तथा एक पॉलीथिन में रखी रेजगारी भी चोरी कर ले गए । रेजगारी की पॉलीथिन से गिरे कुछ सिक्के चैनगेट के पास पड़े मिले जो उसने पुलिस को दिखाए। उसके बाद चोर गजराज सिंह के घर मे घुसे जहां चोरों ने झोला में रखे पन्द्रह सौ रुपये निकाल लिए। तीसरे घर की गृहस्वामिनी कुंती देवी ने बताया कि उसका बारह वर्षीय बेटा हार्दिक छत पर चारपाई पर सो रहा था वह भी चारपाई के पास ही लेटी थी रात लगभग डेढ़ बजे उसकी आंख खुली तब उसने देखा कि बेटा की चारपाई पर कोई बैठा है वह पहले सहम गई लेकिन हिम्मत करके वह उठी उसे देखते ही चोर भागने लगा इतने में पास में रखा डंडा उठाकर उसने चोर को मारा चोर कूदकर भाग गया।चोर चन्द्रभान के घर भी घुसा लेकिन घर के सदस्यों के जाग जाने पर भाग गये। रात में शोरगुल होने पर पूरा मुहल्ला जाग गया चोरियों की घटना से अफरा तफरी मच गई।112 सहित थाने में सूचना दी गई।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ितों ने चोरी का प्रार्थाना पत्र पुलिस को दे दिया है।
यह भी देखें : बिजली ट्रांसफार्मर को काटकर निकाला तेल, बाधित रही बिजली
बताते चलें कि बारह दिनों के अंदर नगर व क्षेत्र में हुई तीन चोरियों से लोगों में दहशत फैल गई है वहीं एक भी चोरी का खुलासा नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं । लोगों का कहना है कि नगर व क्षेत्र में पुलिस गश्त अच्छा न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं हैं । विगत 17 जून को नगर के मोहल्ला तिवारियांन निवासी आलोक दुबे के घर चोरी हुई थी जिसमे 22000 हजार नकद व तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के जेवरात की चोरी होना बताया गया था । 23 जून को फफूंद थाना क्षेत्र के गाँव दयाल नगर निवासी अंकिता पत्नी दीपू के घर पचास हजार नकदी सहित लगभग पाँच लाख रुपये के जेवरातों की चोरी हुई थी । बारह दिनों में सोमवार की रात थाने के नीचे मुहल्ला मोतीपुर में चोरी की घटना हो जाने से नगर में भय वयाप्त है । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोई स्मैकिया रहा होगा टीम लगी हुई है आज शाम तक पकड़ लिया जाएगा।