- अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष राघवेंद्र गौतम ने बसपा से तोड़ा नाता
- भरथना के दिग्गज बसपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष ने बसपा छोड़ी
- राघवेंद्र गौतम के साथ तीन दर्जन बसपाइयों ने ग्रहण की सपा की सदस्यता
इटावा: जनपद के दिग्गज बसपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र गौतम ने बसपा से नाता तोड़कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बसपा नेता गौतम के साथ पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष लाखन सिंह,जितेन्द्र दोहरे,पूर्व बसपा जिला सचिव अनिल गौतम,पूर्व जिला प्रभारी अजय जाटव,शाजिद खान के अलावा वीरू भदौरिया,हरी बाबू,यदिन्द्र दोहरे,देवेंद्र दोहरे,जीतू ठाकुर,राजीब चौधरी,अखलेश दुबे,सत्य नारायन तिवारी,सन्तोष शर्मा,सन्तोष दोहरे,लक्की अंसारी,तौफीक खान आदि तीन दर्जन से अधिक बसपा पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
यह भी देखें…490 सालों के बाद रामनगरी में ऐतिहासिक दीपोत्सव पर संतों ने सीएम योगी के लिए क्या कहा
इटावा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण कर जैसे ही राघवेंद्र गौतम भरथना पहुंचे भरथना समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा सपा नेता अजय यादव”गुल्लू” व युवा सपा नेता रनिया गांधी ने पूर्व बसपा नेता राघवेंद्र गौतम को हाथों हाथ लेकर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत सत्कार किया। इस मौक़े पर गौरव यादव,करन वर्मा,ब्रजमोहन वर्मा,दिलाल मूसनी,मोहम्मद वकील”लारा”,रजत कठेरिया,योगेंद्र वर्मा आदि सपा पदाधिकारियों ने पुष्पहार पहना कर गौतम का स्वागत किया।