औरैया | अयाना थाने की बबाइन चौकी इन दिनों अवैध खनन करने वालों की मदद करने में जुटी है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने अनुसार बीहड़ी क्षेत्र की जुहीखा-भीखेपुर मार्ग जिले को जालौन व मध्य प्रदेश की सीमा से जोड़ती है। बीहड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां खनन विभाग व जिले के बड़े अधिकारियों की नजर विशेष नहीं रहती है। जिसके चलते इस मार्ग से मध्य प्रदेश से अवैध बालू लेकर जाने वालों के लिए यह रास्ता वरदान साबित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी मार्ग पर पड़ने वाली बबाइन चौकी पुलिस इन अवैध मौरंग लदे ट्रकों को निकलवाने के नाम पर दो हजार रुपये प्रति ट्रक बसूल करती है। रविवार सुबह मध्यप्रदेश से अवैध बालू लेकर एक डंपर व तीन ट्रक गुजर रहे थे।
यह भी देखें : रिवाल्वर से भरे बाजार में की फायरिंग दहशत में हुये लोग
बरबटपुर के पास सड़क पर पुलिया निर्माण होने की वजह से कच्चे से उतार कर निकालने के दौरान आगे चल रहा बिना नंबर का ट्रक ओवरलोड होने की वजह से फंस गया। क्रेन की मदद से भी ट्रक न निकल पाने पर क्लीनर व चालक ने ट्रक की मौरंग सड़क पर पलट दी। रास्ता जाम होने की वजह कुछ देर में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रकों को अपने साथ चौकी ले गई। ओवरलोडिंग व अवैध मौरंग लदी होने की जानकारी पुलिस की ओर से खनन विभाग को दिए बगैर ही ट्रकों को छोड़ दिया गया। वहीं सड़क पर पड़ी मौंरग को भी कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से भर लिया गया। ग्रामीणों में जन चर्चा रही कि अवैध मौरंग को भी पुलिस ने बेंच दिया। वहीं कुछ लोग पुलिस द्वारा बरबटपुर में निर्माणाधीन मंदिर को मौरंग दान करने की बात कहते नजर आए।
यह भी देखें : गड्ढे में फंसकर ट्रक में घुसी कार एक की मौत ,तीन घायल
अवैध खनन की गाड़ियां पकड़ी जाने की बात जब खनन अधिकारी देशराज सिंह से की तो उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से अवैध मौरंग ले जा रही गाड़ियों के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रकों को पकड़े जाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ट्रक पकड़े गए हैं तो उनका चालान किया गया है या नहीं इसका पता करवाया जा रहा है। चौकी पर पुलिस की ओर से रुपये लिए जाने का आरोप बेबुनियाद है। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलेगी तो इसकी भी जांच करवाई जाएगी।