कौशाम्बी । उत्तर प्रदेश में जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को टेवा चौराहे के पास अनियंत्रित कार खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। इस दुर्घटना में कार सवार युवती की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये । पुलिस सूत्रों के अनुसार झारखंड के झरिया धनबाद निवासी पूनम देवी (22) पुत्री राम विलास प्रयागराज के सिविल लाइन स्थित एक होटल में नौकरी करती है। पूनम अपनी सहेली ममता (20) सनी (35) तथा संजीव (32) के साथ चित्रकूट घूमने कार से गई थी।
यह भी देखें : संघ जिला प्रचारक के जन्मदिन पर चेयरमैन ने किया वृक्षारोपण
चित्रकूट घूमने के बाद कार सवार शनिवार की रात्रि वापस प्रयागराज लौट रहे थे जैसे ही कार सवार मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा चौराहे के पास पहुंचे सड़क पर गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुस गई । दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर निकले और घटना कि सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टेवा पुलिस ने कार सवार यात्रियों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तब तक पूनम की मृत्यु हो चुकी थी हादसे में ममता, सनी ,संजीव गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतक पूनम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हादसे की जानकारी पुलिस ने मृतका के परिजनों को फोन के जरिए दे दी है।