मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक नामचीन हॉस्पिटल में बुधवार की दोपहर दो पक्षों में कहासुनी के बाद गोली चल गई जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हो गया। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा नारायण हॉस्पिटल सहादतपुरा में गोली चलने की सूचना पर प्रशासन पहुंचा। जहां कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हो रहा था।
यह भी देखें : बुलंदशहर जीपीओ में सीबीआई का छापा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हॉस्पिटल कर्मचारियों के ही दो पक्षों में कहा सुनी व विवाद के बाद गोली चली है। जिसमें हॉस्पिटल का भी एक कर्मचारी घायल है। फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है। अस्पताल की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन सीसी कैमरे को चेक करने बाद ही कुछ बता पाएगा।