Home » खेत में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

खेत में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

by

इटावा।खबर इटावा जिले से है यहां के बकेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे इटावा कानपुर मार्ग के किनारे स्थित एक खेत में युवती का शव पड़ा मिला। गुरुवार सुबह दस बजे बिजौली के पास ग्राम गुलालपुर में हाइवे से सौ मीटर की दूरी पर एक किसान के खेतों में युवती के शव पड़े होने की सूचना लोगों ने तत्काल बकेवर थानाध्यक्ष को दी।

इस पर थानाध्यक्ष रमेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड को मौके पर जांच पड़ताल की गई। पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस ने मृतक युवती की शिनाख्त कराने के प्रयास किए पर फिलहाल सफलता नहीं मिल सकी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News