Site icon Tejas khabar

खेत में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

There was a stir due to the woman's body being found in the field

There was a stir due to the woman's body being found in the field

इटावा।खबर इटावा जिले से है यहां के बकेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे इटावा कानपुर मार्ग के किनारे स्थित एक खेत में युवती का शव पड़ा मिला। गुरुवार सुबह दस बजे बिजौली के पास ग्राम गुलालपुर में हाइवे से सौ मीटर की दूरी पर एक किसान के खेतों में युवती के शव पड़े होने की सूचना लोगों ने तत्काल बकेवर थानाध्यक्ष को दी।

इस पर थानाध्यक्ष रमेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड को मौके पर जांच पड़ताल की गई। पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस ने मृतक युवती की शिनाख्त कराने के प्रयास किए पर फिलहाल सफलता नहीं मिल सकी।

Exit mobile version