रेलवे के अधिकारियों ने शीघ्र जुड़वाया
अछल्दा। दिल्ली – हावड़ा रेल मार्ग पर 13 बी क्रासिंग पर अपलाइन की चकरेल पटरी टूटने से ट्रेन निकलते समय क्रासिंग पर तेज आवाज आने से गेटमैन वेद प्रकाश को कुछ शक हुआ तो लाइन की पटरी देखी तो गेट 13 क्रासिंग की अपलाइन की चकरेल पटरी टूटी हुई मिली तो गेटमैन ने सूचना अछल्दा स्टेशन मास्टर अमित कुमार को दी। स्टेशन मास्टर ने रेल कर्मचारियों को सूचना दी । जिससे क्रासिंग की इंटरलॉकिंग खोलकर चकरेल की पटरी को जोड़कर मरमत कर दी गई। वही क्रासिंग खुलती रही एक साइड से वाहन निकाले गए। मौके पर रही आरपीएफ ने क्रॉसिंग पर जाम नही लगने दिया।
यह भी देखें : श्रद्धालुओं से भरी ट्राली ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलटा