अछल्दा,औरैया। दिल्ली- हावड़ा रेल रूट के अतिव्यस्त स्टेशन अछल्दा की क्रासिंग 13 बी पर सोमवार सुबह से जाम वाहनों का रेलवे क्रासिंग के दोनो ओर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा।क्रासिंग बन्द न होने के चलते आउटर सिंगल पर चार मिनट पटना आनन्द बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस खड़ी रही। सुबह से ही जाम लगना शुरू हुआ।9:35 मिंट पर क्रासिंग बन्द हुई।9:55पर क्रासिंग खोली गई।
यह भी देखें : कंचौसी से कानपुर रोडवेज बस चलाए जाने की मांग
बीस मिनट जाम लगा रहा। जाम बूम के दोनो तरफ लगा रहा। इस बीच आउटर सिंग्नल पर पटना आनन्द बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस चार मिनट खड़ी रही।रेलवे पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को आगे पीछे कराने बाद बूम को बन्द कराया। तब गंतव्य को खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया।