- पथराव में बस चालक सहित सवारियां हुई घायल
- पथराव के बाद मौके पर कार छोड़ कर पैदल भागे युवक
अजीतमल। बीती देर रात कानपुर से सवारियां लेकर राजस्थान जा रही निजी ट्रेवल्स की बस पर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में तेजलपुर के पास कार सवार युवकों ने पथराव कर दिया। जिससे बस चालक और तीन सवारियां घायल हो गई। बचाव में बस की सवारियों ने भी कार पर पथराव किया। जिसके बाद कार सवार युवक कार छोड़ कर भाग गये। सूचना पहुँची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया और आरोपित युवको की कार को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात कानपुर से समय ट्रेवल्स की बस सवारियां लेकर कानपुर से रेवाड़ी राजस्थान जा रही थी। बस को पनकी कानपुर निवासी दीपू तिवारी पुत्र राजू तिवारी चला रहा था। जैसे ही बस अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर तेजलपुर गांव के पास पहुँची थी। तभी बलेनो कार सवार चार – पांच युवकों ने ओवर टेक करके बस को रोक लिया और उस पर पथराव कर दिया। बस पर पथराव होता देख अफरा – तफरी मच गई।
यह भी देखें: आपसी रंजिश में जमकर चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी
पत्थर लगने से बस के शीशे टूट गये और बस चालक सहित उसमें बैठी सवारियां पत्थर लगने से घायल हो गयी। बचाव के लिये सवारियो ने बस से उतरकर पथराव किया। तो युवक कार को छोड़ कर मौके से भाग गये। जिसके बाद गुस्साई सवारियों ने कार में जमकर तोड़तोड़ दी। कार सवार युवकों के भाग जाने के बाद बस चालक ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद अजीतमल पुलिस मौके पर पहुँची और घायल बस चालक दीपू तिवारी निवासी पनकी कानपुर , शिवम कुमार निवासी जालौन , बृजेश यादव निवासी कानपुर और बृजेश का बच्चा सहित आधा दर्जन सवारियो को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। वही पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। युवक ने किस उद्देश्य से बस पर पथराव किया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में लगीं हुई है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस बल मौके पर गया था। आगे की कार्यवाही की जा रही है।