Tejas khabar

आपसी रंजिश में जमकर चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी

आपसी रंजिश में जमकर चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी

आपसी रंजिश में जमकर चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी

कंचौसी।औरैया कंचौसी चौकी क्षेत्र के गांव पुरवा महिपाल में आपसी रंजिश में गुरुवार रात जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए।    पुरवा महिपाल निवासी किरन देवी ने दिबियापुर थाने में मारपीट व बदतमीजी करने का मामला दर्ज कराया है। किरण देवी ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि पड़ोस के ही अबलाख पुत्र मोहनलाल, रश्मि पत्नी अबलाख और रिया पुत्री अबलाख ने आपसी रंजिश के चलते घर मे घुसकर बदतमीजी की और विरोध करने पर कुल्हाड़ी से वार कर सर फोड़ दिया।जिसमें अनुरुद्ध कुमार, धर्मवीर, और किरण देवी गम्भीर रूप से घायल हो गए,घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से पचास शैया अस्पताल दिबियापुर भेजा।घटना की सूचना मिलने पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।मामले की जांच पड़ताल की।इस संबंध में चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र ने बताया तहरीर मिली है मामले की जाँच कर कार्यवाही  की जायेगी।

यह भी देखें : भारत सेवक समाज के परिहार अध्यक्ष एवं अनुराग बने महामंत्री

यह भी देखें : नगर के मुख्य चौराहे पर कार सवार से लुटेरों ने लूटे एक लाख से अधिक रुपये

Exit mobile version