Tejas khabar

नगर के मुख्य चौराहे पर कार सवार से लुटेरों ने लूटे एक लाख से अधिक रुपये

नगर के मुख्य  चौराहे पर कार सवार से लुटेरों ने लूटे एक लाख से अधिक रुपये

नगर के मुख्य चौराहे पर कार सवार से लुटेरों ने लूटे एक लाख से अधिक रुपये

औरैया। गुरुवार दिन को साढ़े चार बजे बाइक सवार दो लुटेरों ने अछल्दा चौराहा के समीप एक कार सवार ठेकेदार से मारपीट कर एक लाख से रुपये लूट लिए। लुटरे अपनी बाइक छोड़कर भाग गये। थाना क्षेत्र के गाँव विजयपुर नगला पाठक निवासी हरगोविंद सिंह पुत्र विशम्भर सिंह लगभग 28 वर्ष गुरुवार दिन के साढ़े चार बजे चौराहा स्थित एक मोबाइल की दूकान से नगर के नजदीकी गाँव करही लेबर को एडवांस पेमेंट करने के लिए जा रहा था पीड़ित सोलर प्लांट लगाने की ठेकेदारी का काम करता है।पीड़ित ने बताया कि लुटेरे कार के पीछे लगे थे,वह साइड शीशे में देख रहा था,चौराहा से लगभग दो सौ कदमो की दूरी पर घनी आवादी वाली जगह पर कार रोड के किनारे खड़ी करके अपने पिता से फोन पर बात करने लगा।

यह भी देखें: विना अनुमति के दशहरा पर्व पर जुलूस निकालने को लेकर कर्णी सेना पर मुकदमा

बाइक पर सवार दो लुटेरो ने करीब आकर कार की खिड़की खोलकर मारपीट करनी शुरु कर दी,कोई कुछ समझ पाता इससे पहले एक लुटेरे ने कार की सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया हड़बड़ाहट में एक लुटेरा बैग लेकर चौराहा की तरफ भाग गया जबकि दूसरा लुटेरा थाने की ओर भाग निकला,पीड़ित ने बताया कि बैग में एक लाख पंन्द्रह हजार रुपये थे जो लेबरों को एडवांस पेमेंट देने के लिए लेकर जा रहा था। चौराहे के अति नजदीक लख्खी लूट की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई, घटना स्थल पर सैकड़ो की भीड़ इकट्ठी हो गई।पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की लुटेरो की बाइक भी पुलिस थाने ले गई। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि जांच की जारही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। लुटेरों की तलाश की जा रही है।

यह भी देखें: भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत……..

Exit mobile version