Home » अन्तर्जनपदीय गिरोह का मास्टरमाइण्ड सहित 4 अन्य गिरफ्तार

अन्तर्जनपदीय गिरोह का मास्टरमाइण्ड सहित 4 अन्य गिरफ्तार

by
अन्तर्जनपदीय गिरोह का मास्टरमाइण्ड सहित 4 अन्य   गिरफ्तार

अन्तर्जनपदीय गिरोह का मास्टरमाइण्ड सहित 4 अन्य गिरफ्तार

औरैया। राष्ट्रीय राजमार्ग व राजकीय राजमार्गों पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रकरण के तहत एक लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी औरैया चारु निगम ने आवास पर प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार को गठित टीम जो अनावरण हेतु भ्रमणशील थी उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर चोरी/लूट करने वाले 4 अभियुक्तगण बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस अण्डरब्रिज के नीचे सफेद रंग की मारूती कार से किसी अन्य घटना को अन्जाम देने की फिराक में है। मुखबिर की इस सूचना पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये हुए स्थान पर आवश्यक घेराबंदी कर 4 अभियुक्तगण मो0 उमर उर्फ शानू पुत्र जाकिर निवासी 115 नौरँगाबाद थाना कोतवली इटावा,सतेन्द्र जाटव उर्फ लालू पुत्र विनोद कुमार निवासी 11/170 कांशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा, फैसल उर्फ सरजान पुत्र स्व0 शरीफ निवासी तकिया ट्राँसपोर्ट नईबस्ती थाना

यह भी देखें: पति की मौत के बाद परिजनों की शह पर देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म

फ्रेंड्सकॉलोनी जनपद इटावा,रानू कठेरिया उर्फ गुजिया पुत्र बबलू कठेरिया उर्फ आजाद निवासी 14/215 कांशीराम कॉलोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा को मय 2 अदद तमंचा 315 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस, मारूती XL6(सफेद रंग), चोरी किये हुए एन्ड्रायड मो0 फोन(टेक्नो स्पार्क) व 3900 रू नगदी के साथ पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर मुख्य अभियुक्त रानू ने बताया कि हम लोग ढाबे व हाईवे के किनारे पर खड़े ट्रक वालो से हेराफेरी कर उनका मोबाईल व पैसे निकाल लेते है और इस दौरान कोई जग जाता है तो हम लोग तमँचो का भय दिखाकर उनसे रूपये व सामान लूट लेते है और उन्ही पैसो से अपना शौक पूरे करते है बरामद मोबाईल के सम्बंध में पूछा-गया तो फैसल उर्फ सरजान ने बताया कि टेक्नो मोबाईल व 5 हजार रु हम चारो लोगो ने बीते 14/15 सितंबर की रात में बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक वाले से लूटे थें तथा जो पैसे(3900) व मोबाइल फोन बरामद हुए है वह इसी घटना के है।

यह भी देखें: जिलाधिकारी ने गांधी जयंती मनाये जाने की रुपरेखा को लेकर की बैठक

बरामद कार के बारे में पूछताछ करने पर उमर उर्फ शानू ने बताया कि मैं अपने साथी सत्येन्द्र उर्फ लालू के साथ ही इस गाड़ी में घूमता हूँ तथा फैसल उर्फ सरजान व रानू की प्लानिंग के अनुसार हम लोग अलग अलग हाईवे पर ट्रक वालों व राहगीरों से लूटपाट कर मिले पैसों व सामान को आपस में बांट लेते है। कुछ दिन पहले भी हम लोग इसी गाडी से कानपुर होते हुये लखनऊ गये थे तब हम लोगो ने रनिया के पास होटल पर गाडी खडी कर एक ट्रक से मोबाईल चोरी की थी उसके बाद हम लोग आगे बढ़े तो उन्नाव में एक ढाबा पर गाड़ी खड़ी कर ढाबा से कुछ दूर आगे रोड के किनारे खड़े ट्रक से ड्राईवर के मोबाइल चोरी किये थे आगे लखनऊ में भी एक गाडी वाले के भी मोबाईल चोरी किये थे फिर हम लोग लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से वापस आते समय करहल टोलटैक्स से थोडा आगे रोड किनारे खड़े ट्रक से मोबाईल व पैसे चोरी किये थे उसके बाद हम लोग आगरा टोल टैक्स के पास थोडी दूर खड़ी एक ट्रक से मोबाईल और सामान लूटे थें। जिसे हम सस्ते दामों में बेच कर अपने शौक पूर किये थें। आज भी हम लोग इसी फिराक में यहाँ खड़े होकर योजना बना रहे थे परन्तु पकड़े गये।

यह भी देखें: एसपी ने सेवानिवृत्ति हो रहे पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

मालूम हो की बीते 15 सितंबर को वादी आकाश श्रीवास्तव पुत्र मलखान श्रीवास्तव निवासी महलगांव मन्दिर थाना सिटी सेन्टर जनपद ग्वालियर म0प्र0 द्वारा थाना कोतवाली औरैया पर लिखित सूचना दी गयी थी की मै ट्रक ड्राइवर हूँ जो ट्रक सं0 RJ 4 GB 1806 से ग्वालियर के वेरजा से डस्ट भरकर रुपापुर जा रहा था कि बुल्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर समय करीब 12.45(रात्रि में) बजे खम्भा नम्बर 245 पर एक सफेद कार सवार चार व्यक्तियो द्वारा मेरे ट्रक को रोककर 5, हजार रुपये व टक्नो कम्पनी के मोबाइल लूट लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी नि0 प्रभात सिंह, उ0नि0 प्रवीण कुमार, का0 दीपक, कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, कां0 प्रभातमणि त्रिपाठी, कां0 अमित कुमार व कां0 भूपेन्द्र सहित कोतवाली औरैया के प्रभारी नि0 मुकेश बाबू चौहान, उ0नि0 संदीप सिंह मय कां0 जीवन सिंह है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News