- महिला मलवे में दबकर हुई घायल
- कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
इटावा। सदर कोतवाली क्षेत्र के पंसारी टोला में देर रात महेंदी वाली कोठी की करीब एक हजार वर्ग विशालकाय दीवार अचानक से धसक कर जमीदोंज हो गई। जिस कारण कोठी के पिछले हिस्से में बने दो मकान व गैराज में लाखों रुपये कीमत के खड़े वाहन क्षतिग्रस्त होने से लाखों का नुकसान हो गया। हादसे में कोठी के पिछले हिस्से में बने मकान में रहने वाली महिला नीलम यादव पत्नी विकास यादव निवासी पंसारी टोला दबकर बुरी तरह घायल होगयी। वही इस हादसे में पांच वाहन दबकर चकनाचूर हो गये। दीवार गिरने से इतना बड़ा धमाका हुआ कि आसपास इलाके के लोग रात के समय अपने घरों से बाहर निकलर खड़े हो गये। पीड़ितों ने मदद की गुहार लगाई । सूचना पर पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य किया