- 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा तिरंगा 100 फुट की ऊंचाई पर फहराया गया
- फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में लगा तिरंगा
- बटन दबाकर आसमान में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
- भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व अशोक सिद्धार्थ रहे मौजूद
खबर यूपी के फर्रुखाबाद जिले से यहां के रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचाई के पोल पर 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा तिरंगा फहराया गया तो आसमान में अद्भुत छटा बिखर गई। राष्ट्रगान के साथ समारोह में मौजूद हर कोई देश प्रेम के भक्ति भाव में डूबा नजर आया। आरपीएफ की टुकड़ी ने तिरंगे को सलामी दी।
यह भी देखें : जन्माष्टमी पर्व को लेकर सजे घर व मंदिर, तैयारियांं जोरों पर
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रेलवे परिसर में ही 100 फीट ऊंचा पोल ग्रेनाइट से सजे चबूतरे पर स्थापित किया गया है। इस पोल पर 30 फीट लंबे और 20 फीट चौड़ा तिरंगा फहराया गया।सांसद मुकेश राजपूत ने बटन दबाकर लोकार्पण किया और जिले में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना को गौरवशाली बताया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जब केंद्र में मोदी सरकार आई तो उसके बाद से रेलवे के विकास कार्य नजर आए।
यह भी देखें : जाहरवीर गोगा जी की जयंती मेले पर प्रशासन की रोक, श्रद्धालुओं को पुलिस ने खदेड़ा
इस मौके पर भाजपा के सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, बसपा के राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने भी विचार रखें एडीआरएम अजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक वाई के शाक्य भी मौजूद थे। चालन सीनियर डीसीएम नीतू ने किया।