Home » रिवाल्वर नगदी ले गए चोर राइफल छोड़ गए…

रिवाल्वर नगदी ले गए चोर राइफल छोड़ गए…

by

पुलिस को नहीं मिली तहरीर, दिबियापुर क्षेत्र में प्रधान के यहां वारदात

औरैया: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में दिबियापुर रामगढ़ रोड स्थित महामाई पुलिया के पास बने मकान से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, मोबाइल ,नकदी आदि चोरी हो गई, खास बात यह है कि चोर प्रधान की राइफल छोड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
औंतो निवासी प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार का महामाई पुलिया के पास दिबियापुर रामगढ़ रोड पर मकान है। मकान के निचले फ्लोर पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। अनिल के अनुसार गत रात में सो रहे थे तभी चोर उनके कमरे से लाइसेंसी रिवाल्वर, सैमसंग मोबाइल व नकदी चोरी कर ले गए।पूर्व प्रधान के द्वारा डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई।मौकै पर डायल 112 की टीम के साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल, चौकी इंचार्ज रामखिलाड़ी यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।

यह भी देखें…लॉक डाउन के उल्लंघन पर दुकानदारों के कटे चालान

पूर्व प्रधान ने बताया कि वह ऊपर कमरे के गेट के सामने बाहर सो रहे थे जबकि कर्मचारी सूबेदार नीचे सो रहा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी देखें…औरैया में लोहियानगर अटसू 11वां हाॅटस्पाॅट एरिया घोषित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News