Tejas khabar

रिवाल्वर नगदी ले गए चोर राइफल छोड़ गए…

पुलिस को नहीं मिली तहरीर, दिबियापुर क्षेत्र में प्रधान के यहां वारदात

औरैया: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में दिबियापुर रामगढ़ रोड स्थित महामाई पुलिया के पास बने मकान से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, मोबाइल ,नकदी आदि चोरी हो गई, खास बात यह है कि चोर प्रधान की राइफल छोड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
औंतो निवासी प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार का महामाई पुलिया के पास दिबियापुर रामगढ़ रोड पर मकान है। मकान के निचले फ्लोर पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। अनिल के अनुसार गत रात में सो रहे थे तभी चोर उनके कमरे से लाइसेंसी रिवाल्वर, सैमसंग मोबाइल व नकदी चोरी कर ले गए।पूर्व प्रधान के द्वारा डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई।मौकै पर डायल 112 की टीम के साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल, चौकी इंचार्ज रामखिलाड़ी यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।

यह भी देखें…लॉक डाउन के उल्लंघन पर दुकानदारों के कटे चालान

पूर्व प्रधान ने बताया कि वह ऊपर कमरे के गेट के सामने बाहर सो रहे थे जबकि कर्मचारी सूबेदार नीचे सो रहा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी देखें…औरैया में लोहियानगर अटसू 11वां हाॅटस्पाॅट एरिया घोषित

Exit mobile version