Home » विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत कर किया गया सम्मानित

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत कर किया गया सम्मानित

by
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत कर किया गया सम्मानित

औरैया । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्याय मूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद/ मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के अनुपालन में जिला न्यायालय में जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा बीते 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता अभियान शीर्षक के अधीन बीते 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी। उक्त के अनुक्रम में शनिवार को दोनों संवर्गों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को निर्वाचक मंडल द्वारा पुरस्कृत किए जाने हेतु जनपद न्यायालय औरैया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी देखें : राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों के लिए वीजीएम में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिसमें सचिव जिला विधिक प्राधिकरण स्वाति चंद्रा, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र पाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार तथा जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार सिंह कोर्ट मैनेजर जनपद न्यायालय द्वारा किया गया। स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों ने आयोजित निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी देखें : गांव के मुखिया सम्हालेंगे टीबी मुक्त पंचायत की ज़िम्मेदारी

माध्यमिक विद्यालयों में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम क्रमशः कुमारी मानसी जनता इंटर कॉलेज नुनारी पूर्वा सुजान जिला औरैया तथा कुमारी वैष्णवी राजकीय हाई स्कूल भटौली औरैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमशः श्वेता कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय सेऊपुर व कुमारी अंशिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पुर्वा कुढरी ने प्राप्त किया तथा प्राथमिक विद्यालयों में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं में क्रमशः कुमारी आराध्या प्राथमिक विद्यालय पुर्वा दायम खा तथा अन्जनेय कुमार प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर प्रताप सिंह रहे।

यह भी देखें : रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ फफूंद पोस्ट व न्यू बैरक का किया औचक निरीक्षण , दिए जरूरी निर्देश

सभी छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया स्वाति चंद्र द्वारा आए छात्र-छात्राओं को जनपद में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वालों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उप जिलाधिकारी सदर ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अपने स्कूल के परिसर को स्वच्छ रखने तथा ऐसे ही भविष्य में देश को महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी छात्रों को हमेशा प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा न्यायपालिका के पुरस्कार वितरण समारोह को एक नये आंदोलन की शुरुआत बताया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ आए उनके अभिभावक, शिक्षकगण,केंद्रीय नाजिर चंद्रशेखर शुक्ला के साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के अधिकारी व कर्मचारीगण सुमन सिंह, दिलीप कुमार एवं ऋषभ पोरवाल आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News