Tejas khabar

ओपी राजभर का बयान संघ प्रमुख के इशारे पर चल रही है सरकार

ओपी राजभर का बयान संघ प्रमुख के इशारे पर चल रही है सरकार

ओपी राजभर का बयान संघ प्रमुख के इशारे पर चल रही है सरकार

मैनपुरी। मैनपुरी पहुंचे सुहेल देव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा ब्यान दिया है अभी भाजपा की सरकार है और आर. एस. एस प्रमुख मोहन भागवत के इसारे पर चलती है । मोहन भागवत के जाति प्रथा को खत्म करने वाले ब्यान को लेकर राजभर ने कहा की मोहन भागवत यदि जाति प्रथा ख़त्म करना चाहते है तो क्यों नही प्रदेश और देश की सरकार को निर्देशित करते है की तहसीलों से जाति प्रमाण पत्र देना बंद कर देना चाहिये अपने आप जाति प्रथा ख़त्म हो जायेगी ।

यह भी देखें : रोजगार मेले का शुभारंभ पर्यटन मंत्री ने किया

ओमप्रकाश राजभर ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि मुलायम सिंह दलित शोषित पिछडी और वंचित समाज को जगाने में अग्रणी भूमिका रही है मै ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ देश को उनकी जरुरत है । मायावती की तारीफ करते नजर आये ओमप्रकाश राजभर कहा प्रदेश में सबसे अच्छा शासन दिया है मायावती ने। चुनाव को लेकर राजभर ने कहा देश और प्रदेश में सरकार गठबंधन की ही बनेगी चाहे वो भारतीय जानता पार्टी की हो या किसी और की अकेले सरकार बनाने की हैसियत किसी में नही है।

यह भी देखें : श्री राम कथा दिमाग नहीं दिल लगाने की कथा है- आचार्य प्रेम भूषण जी महाराज

Exit mobile version