Home » राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाना नाटू-नाटू को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड,पीएम मोदी ने पूरी टीम को दी बधाई

राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाना नाटू-नाटू को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड,पीएम मोदी ने पूरी टीम को दी बधाई

by

 

राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाना नाटू-नाटू को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड,पीएम मोदी ने पूरी टीम को दी बधाई

राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाना नाटू-नाटू को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड,पीएम मोदी ने पूरी टीम को दी बधाई

मुंबई।दक्षिण भारतीय फिल्मकार एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाना नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड् 2023 दिया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि,“इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।”

एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया है।राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म की रिलीज को एक साल होने आ रहा है।इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को दर्शकों से मिले प्यार के बाद अब इसे ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ में बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हॉलीवुड फिल्मों के बेहतरीन गानों को पछाड़ राम चरण और जूनियर एनटीआर के इस गाने ने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशी फैंस को भी डांस करने के लिए मजबूर कर दिया।

यह भी देखें : सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पूरे प्रदेश का करेंगे दौरा, औरैया पहुंचे

नाटू-नाटू गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में मिले पुरस्कार के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी हैं।एस एस राजामौली की इस फिल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी पूरी टीम को जीत की बधाई देते हुए अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीर शेयर की और उन्होंने कैप्शन में ‘नाटू-नाटू’ लिखते हुए हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है।

यह भी देखें : दिबियापुर विधायक के बेटे को रूस की मकारिया यूनिवर्सिटी ने दी पीएचडी की उपाधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लॉस एंजिलिस में ‘आरआरआर’ फिल्म की पूरी टीम को ‘नाटू नाटू’ गाने के लिए प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। मोदी ने ट्विटर पर कहा,“एक बहुत ही खास उपलब्धि! एमएमकीरावानी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस व राहुलसिप्लुगंज को बधाई। मैं एसएसराजमौली, तारक 9999, ऑलवेजरामचरण और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा,“इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।”

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News