औरैया। जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक युवक एक दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखे सामान को निकालने के लिए घुस गया। सुबह जब दुकानदार वहाँ पहुँचा तो युवक को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा दिया। अजीतमल क्षेत्र के गांव मौहारी में स्थित एक ईंट भट्ठे के पास रानू तिवारी पुत्र रघुवीर प्रसाद तिवारी अपने ट्यूबबेल पर ही परचूनी की दुकान किये हुए है। रोज की तरह वह देर शाम को अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया। तभी रात में ही गांव का ही युवक ओमवीर उर्फ़ बिल्लू पुत्र रामनरायन ने रात को ही रानू तिवारी की दुकान का ताला तोड़कर उसमे घुस गया और सामान आदि चुराने लगा |
यह भी देखें : सपा नेता रामगोपाल का बयान आया सामने,”अतीक के एक बेटे की हत्या हो जाएगी आप देख लेना”
जब सुबह दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए पहुँचा तो देखा की दुकान का ताला खुला है जब अंदर जाकर देखा तो ओमवीर उसमे घुसा हुआ है जिसने 2500 नगदी सहित अन्य सामान भी चोरी कर लिया जब दुकानदार ने उसे रोका तो युवक ने हाथ में लिए किसी औजार आदि से दुकानदार रानू तिवारी पर प्रहार कर दिया जिससे दुकानदार रानू तिवारी घायल हो गया । जब दुकानदार चिल्लाया तो उसका भाई रोहित तिवारी व भट्टे पर काम कर रहे मजदुर व आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुँच गये और युवक को पकड़ लिया ।
यह भी देखें : सतीश कौशिक के निधन पर बॉलीवुड सितारो ने जताया शोक
बाद में लोगों ने 112 को सुचना दी। सुचना पर पहुची 112 की टीम व चौकी अनंतराम पुलिस ने मौके पर युवक को पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले गयी। वही लोगों की मानें तो उक्त युवक नशे का आदी है। वही शाम को जब उक्त युवक कोतवाली से छूट कर आया तो उसने दुकान पर बैठे हुए रोहित तिवारी पुत्र रघुवीर तिवारी व रघुवीर तिवारी के ऊपर पुनः शाम को डंडे व पत्थर से हमला कर दिया जिससे दोनों लोग लहूलुहान हो गए । लोगो ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुँची पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद उक्त युवक को खेतों से खदेड़ कर पकड़ा। वही पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए ओमवीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।