Home » औरैया में हाइवे पर बस में हुई लूट का खुलासा, युवती समेत चार गिरफ्तार

औरैया में हाइवे पर बस में हुई लूट का खुलासा, युवती समेत चार गिरफ्तार

by
औरैया में हाइवे पर बस में हुई लूट का खुलासा, युवती समेत चार गिरफ्तार
औरैया में हाइवे पर बस में हुई लूट का खुलासा, युवती समेत चार गिरफ्तार
  • औरैया पुलिस को मिली सफलता
  • शनिवार रात हाईवे पर साईं मंदिर के निकट निजी ट्रेवल्स की बस में हुई थी लूट-पाट
  • पहले से चल रहे विवाद में हुई घटना
  • घटना में प्रयुक्त कार, तमंचा, लूटी गई नकदी मोबाइल बरामद

औरैया। शनिवार रात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाई-वे पर हुई ट्रेवल्स बस में 40 हजार रुपए और मोबाइल की लूटपाट के मामले में औरैया पुलिस के हाथ भारी सफलता लगी है । औरैया पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे की अंदर ही हाईवे पर ट्रेवल्स बस में 40 हजार रुपए और मोबाइल की लूटपाट के मामले में एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने तमंचा समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

यह भी देखें : संदिग्दावस्था में होटल से तीन लड़के व एक लड़की को पकड़ा

आपको बता दें कि बीती शनिवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के औरैया-इटावा हाईवे पर स्थित साईं मंदिर के पास एक प्राइवेट बस में लुटेरों ने असलहे के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, और मौका पाकर लुटेरे वहां से फरार हो गए थे । इस लूट की घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो, पुलिस ने चालक की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसमें औरैया पुलिस के द्वारा घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही युवती समेत चारों नामजद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी देखें : एसपी ने किया फफूंद थाने का वार्षिक निरीक्षण, दुरुस्त करने के दिए दिशा निर्देश

एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बीती 28 अगस्त की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के साईं मंदिर के समीप से एक बस में लूटपाट की सूचना मिली थी ।जिसमें पुलिस ने चालक व परिचालक की तहरीर के आधार पर कुछ लोंगो के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।जिस पर औरैया पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही बस में तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट के आरोपित युवती लाली उर्फ सागर भदौरिया, मनीष कटियार, राहुल उर्फ बब्लू व राजकुमार दोहरे को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, लूट के रूपए व मोबाइल के समेत लूट की घटना में प्रयुक्त एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है।

यह भी देखें : ट्राला में पीछे से घुसी कार , सैनिक घायल कार के उड़े परखच्चे

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News