इटावा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर ने कोरोना योद्धा के रूप में उप जिलाधिकारी सिद्धाथ व सिटी मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र मिश्रा को सम्मानित किया इटावा सदर के लोकप्रिय उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा स्वागत किए जाने के अवसर पर कहा कि स्वागत का असलियत में तो हकदार व्यापारी है
यह भी देखें : कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल, रिफर
जिसने ऐसी भीषण महामारी के समय में धैर्य रखते हुए लोगों की मदद की प्रशासन का सहयोग किया सभी व्यापारियों का आभार भी व्यक्त करता हूं जिन्होंने प्रशासन के द्वारा जारी की गई समस्त गाईड लाइनों का शत-प्रतिशत पालन किया उन्होंने कहा कि हमारा और इटावा की समस्त जनता का असली सम्मान तब होगा जब कोरोना की दर 5 प्रतिशत: से ढाई प्रतिशत पर आ गई है यह जब जीरो हो जाएगी तब ही इटावा के समस्त अधिकारी, व्यापारी सभी निवासियों का सम्मान है।
यह भी देखें : नदी से मछली पकड़ने गए युवक का पैर फिसला, डूबकर बालक की मौत
हम सबको सोशल डिस्टेंस के साथ कोरोना की जंग में जिला प्रशासन का साथ देना है सिटी मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मैं अपने सर्विस काल में कई जनपदों में रहा परंतु इटावा जैसे धैर्यवान सहयोग करने वाले व्यापारी कहीं नहीं मिले मैं दिल से इटावा के व्यापारियों का आभार व्यक्त करता हूं इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आलोक दीक्षित नगर महामंत्री ओम रतन कश्यप नगर उपाध्यक्ष कामिल कुरेशी जेनुल ,प्रमिला पालीवाल, अभिषेक कठेरिया सहित तमाम प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
यह भी देखें : औरैया में 51 नए कोरोना संक्रमित और मिले अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 942