Tejas khabar

शानोशौकत व शांतिपूर्ण तरीके से निकला जुलूसे मोहम्मदी

शानोशौकत व शांतिपूर्ण तरीके से निकला जुलूसे मोहम्मदी

शानोशौकत व शांतिपूर्ण तरीके से निकला जुलूसे मोहम्मदी

फफूंद। इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईदमिलादुन्नबी पर्व को नगर में बड़े अदब ओ एहतराम के साथ जोश खरोश से मनाया गया। इस दौरान नगर के आस्ताना आलिया समदिया से जूलूसे मोहम्मदी की शुरुआत हुई जो नगर में कई जगह भ्रमण करके वापस आस्ताना आलिया पर समाप्त हुआ । जहां पर परचम कुसाई हुई बाद में लोगों को तबर्रुक तकसीम किया गया ।पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ( बाराबफात) के पर्व की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध खानकाह आस्ताना आलिया में मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए तकरीर की गयी। रविवार सुबह खानकाह आस्ताना आलिया से जूलूसे मोहम्मदी सुरु हुआ जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों मुस्लिम भाई शामिल हुए।

यह भी देखें : सदर विधायक व जिलाधिकारी ने मलिन बस्ती में बाल्मीकि रामायण पाठ का किया

जुलूस वहां से भराव मोहल्ले में पहुंचा जहाँ जूलूसे मोहम्मदी में मोहल्ले के तमाम लोग झंडे सहित शामिल हुए वहां से जूलूसे औरैया रोड पर ताहरपुर,इसके बाद मोतीपुर मोहल्ले के झंडा शामिल हुआ बाद में जूलूस के ज़ुबैरी मुहल्ला पहुंचने पर सभासद शब्बीर कुरैशी ने सैकड़ों मुहल्ला वासियों के साथ जुलूस का स्वागत किया तथा झंडे सहित लोग उसमे शामिल हुए जूलूस का कारवां बढ़ते हुए केशरबानी व सैयदबाड़ा होता हुआ नगर के मोहल्ला मेबातियांन पहुंचा जहाँ समाज सेवी,इजहार अहमद मेव,समाज सेवी मुस्लिम खान मेव,सलीम मेव ने जुलूस का स्वागत किया मुहल्ला वासियों ने जुलूस में शामिल लोगों को कोल्ड्रिंक बांटी तथा मोहल्ले के सैकड़ो लोगो के साथ झंडे सहित जुलूस में शामिल हुए गांव हसनपुर सहित गाँव बिंदपुर के लोग भी झंडे सहित शामिल हुए।

यह भी देखें : फंदे पर लटकता मिला महिला का शव

बाद में जूलूसे मोहम्मदी नगर के गोविंदगंज होता हुआ तिराह चमनगंज पर पहुंचा जहां पर समाज सेवी भोला भाई व अन्य हिन्दू भाइयों ने हजरत को फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया,वहां से जूलूस आगे बढ़ा और मुख्य बाजार फाटक पर पहुंचा जहाँ पूर्व चैयरमेन अनिल कुमार अग्निहोत्री, कांग्रेसी नेता कमलेश दीक्षित,कन्हैया लाल, लोगों ने स्वागत किया, सब्जी मंडी पहुंचने पर जूलूसे मोहम्मदी में कई झंडे शामिल हुए। बाद में जूलूसे मोहम्मदी वर्की टोला पहुंचा जहाँ पर राजू सोनी, सभासद शब्बीर कुरैशी सहित अन्य लोगो ने स्वागत किया,जुलूस थाने के सामने रुका जहाँ थानाध्यक्ष ने जुलूस का स्वागत किया, जुलूस में शामिल मुस्लिम भाई दो कतारों में नातख़्वानी पढ़ते हुए चल रहे थे ।

यह भी देखें : संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जूलूसे मोहम्मदी का नगर में भृमण के दौरान कई हिन्दू भाइयों ने भव्य स्वागत किया । जूलूसे मोहम्मदी की सदारत खानकाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंद के सज्जादा नसीन सैय्यद अख्तर मिया चिश्ती ने की,जुलूस का संचालन संयुक्त रूप से हजरत सैय्यद मुजफ्फर मियाँ चिश्ती व गिजाली मियाँ चिश्ती ने किया,सुरक्षा को लेकर डीएम पी के श्रीवास्त व एस पी चारू निगम ने भी निरीक्षण किया,नगर पंचायत ने जुलूस के रास्तों पर चूना डलवाया,इस दौरान पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि इजहार अहमद मेव,समाज सेवी मुस्लिम खान,सलीम खान मेव, सभासद शब्बीर कुरैशी,सभासद मुस्तकीम खान,राशिद खान,अकील खान मेव,,मुरसलीन खान,सहित हजारों मुस्लिम भाई मौजूद रहे।सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस फोर्स जूलूसे मोहम्मदी के साथ मौजूद रहा।

Exit mobile version