औरैया। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक व शिक्षा मनीषी डॉ यज्ञ दत्त शर्मा के अचानक गोलोकवासी हो जाने पर जनपद औरैया में शोक की लहर देखी गई | जनपद के दर्जनों विद्यालयों में शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं सद्गति की प्रार्थना की गई | जनपद के सेंट साई नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज दिबियापुर में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जनपद औरैया की जिला इकाई एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा में अपने नेता जो सरलता और सौम्यता की प्रतिमूर्ति हुआ करते थे ऐसे देव पुरुष स्वर्गीय डॉक्टर यज्ञ दत्त शर्मा को जनपद के प्रधानाचार्यों ने नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त की एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
यह भी देखें : संदिग्ध कारणों से दंपति ने खाया जहर दोनों की मौत
प्रांतीय अध्यक्ष कार्यकारी राजेश कुमार अग्निहोत्री ने इसे शिक्षा जगत की अपूर्णनीय क्षति बताते हुए कहा कि जनपद औरैया में स्मृतिशेष डा० यज्ञ दत्त शर्मा जी ने कई विद्यालयों में शिक्षण कक्षो का लोकार्पण तथा अनेक जिला सम्मेलनों में आकर अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया है | डॉ शर्मा जी का औरैया जनपद से विशेष लगाव रहा |
यह भी देखें : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह राम जन्मभूमि आंदोलन के थे नायक _ श्री प्रकाश पाल
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने पूर्व विधायक श्री शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में आंजनेय सहाय अवस्थी,डॉ अरविंद शुक्ल ,जिला महामंत्री योगेश कुमार, जिला महामंत्री संगठन प्रकाश चंद गौतम ,जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ,प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ,बृजेंद्र कुमार दुबे, सचिन कटियार ,अमरनाथ पटेल, डॉ रामचंद्र दीक्षित,हरमोहन सिंह यादव, इंद्रपाल पाल ,अवध मुरारी अग्रवाल ,शिवकुमार द्विवेदी ,आभा शुक्ला ,नीलम राजपूत, लक्ष्मी देवी, जितेंद्र सिंह राजावत, देवेंद्र सिंह, प्रेम नारायण राजपूत एवं देवी सिंह गुर्जर सहित जनपद के अनेकों विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने शोक सभा में प्रतिभाग किया |श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला संरक्षक अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य ने किया |