Home » वर्तमान सरकार बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने का कार्य कर रही _ जिलाध्यक्ष ,सपा

वर्तमान सरकार बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने का कार्य कर रही _ जिलाध्यक्ष ,सपा

by
वर्तमान सरकार बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने का कार्य कर रही _ जिलाध्यक्ष ,सपा

औरैया । सोमवार को भी दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चमरौआ, दहगांव , एवं अजमतपुर ग्राम में सपा ने सेक्टर की मीटिंग का आयोजन किया । जिसमें क्षेत्र के जोनल इंचार्ज रविन्द्र पाल और उसरारी के सेक्टर प्रभारी शिवकुमार कुशवाह की अध्यक्षता में चमरौआ में ,दहगांव में लज्जाराम पाल की अध्यक्षता में, अजमतपुर में भूरे यादव की अध्यक्षता में सेक्टर की मीटिंग को सफल बनाया गया । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेशबाबू गौतम ने कहा की वर्तमान सरकार बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने का कार्य कर रही है।

यह भी देखें : लखनऊ में पांच साल्वर गिरफ्तार

2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में केवल समाजवादी पार्टी की सरकार ही भाजपा सरकार को पटखनी दे सकती है, उन्होंने काहा की भाजपा जितनी भ्रष्ट और और तानाशाही सरकार कोई दूसरी सरकार नहीं है 2024 में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य समाजवादी पार्टी करेगी। इस मौके पर प्रमुख रुप से रामपाल यादव, अवधेश भदौरिया, अनिल पाल, पप्पू यादव,वीरेंद्र राजपूत, अजय यादव बमरीपुर, सोनू पाल, बाबा ठाकुर, अमित दोहरे,दिनेश निषाद, ओपी यादव, देवापाल, विनय यादव बहादुरपुर एवं मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News