Site icon Tejas khabar

बलिया में मोदी योगी को अपशब्द कहने वाला हिरासत में

बलिया में मोदी योगी को अपशब्द कहने वाला हिरासत में

बलिया में मोदी योगी को अपशब्द कहने वाला हिरासत में

बलिया । उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेंद्र नगर निवासी अकबर अली नामक युवक का एक वीडियो सोमवार को सोशल मिडिया पर सार्वजनिक हुआ है जिसमें उसे श्री मोदी व श्री योगी के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते देखा व सुना जा सकता है।

यह भी देखें : अवैध खनन कर रही बुल्डोजर व ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़ी

वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध भारतीय डंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस सोमवार को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वायरल वीडियो लगभग 3 से 4 माह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version