तेजस ख़बर

अवैध खनन कर रही बुल्डोजर व ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़ी

अवैध खनन कर रही बुल्डोजर व ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़ी

अवैध खनन कर रही बुल्डोजर व ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़ी

अयाना। कस्बा अयाना में रविवार रात को अवैध मिट्टी खनन होने की जानकारी पर एसडीएम अजीतमल व तहसीलदार जीतेश वर्मा ने पुलिस व राजस्व टीम के साथ छापा मारा। इस दौरान टीम ने एक ट्रैक्टर व बुल्डोजर को पकड़ कर सीज कर दिया। अयाना ​स्थित पानी की टंकी के पीछे अवैध मिट्टी खनन होने की जानकारी पर रविवार रात 12 बजे एसडीएम अजीतमल रामौतार वर्मा, तहसीलदार जीतेश वर्मा, लेखपाल विमलेश मोहन, राजकमल ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा। अ​धिकारियों की गाड़ी देख खनन कर रहे लोग बुल्डोजर व ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे।

यह भी देखें : ईद उल अजहा की नवाज से पहले मस्जिद का छज्जा टूटने से एक दर्जन नवाज़िए हुए घायल

अ​धिकारियों ने घेर बंदी कर बुल्डोजर व ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़ ली। जबकि अन्य अन्य ट्रैक्टर- ट्रॉली व खनन कर रहे लोग भाग निकले। एसडीएम ने बताया कि बुल्डोजर व ट्रैक्टर- ट्रॉली थाना परिसर में खड़ी करवाई गई है। कार्रवाई के लिए खनन अ​धिकारी को जानकारी दी गई है। लेखपाल को खनन की मिट्टी की माप जोख करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट मिलने पर खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version