Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया दिव्यांगों की राह हुई आसान, 252 को मिली ट्राईसाईकिल

दिव्यांगों की राह हुई आसान, 252 को मिली ट्राईसाईकिल

by Tejas Khabar
The path of the disabled has become easier
  • गेल ने 40 लाख के खर्च से 6 सैकड़ा दिव्यांग जनों को वितरित किए सहायक उपकरण
  • सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने उपकरण वितरित किए
  • 63 दिव्यांगों को फोल्डिंग व्हीलचेयर, 148 को बैसाखी व 90 को छड़ी मिली

औरैया। यूपी के औरैया जिले में सैकड़ों दिव्यांग जनों का सफर और जिंदगी गेल इंडिया लिमिटेड के एक प्रयास से आसान बन गई है। शनिवार को जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के नारायणी मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में गेल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से करीब 40 लाख रुपए के खर्च से दिव्यांग जनों को 621 सहायक उपकरण वितरित किए गए।

 

क्षेत्रीय सांसद डाक्टर रामशंकर कठेरिया व गेल पाता के कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी की मौजूदगी में ढाई सौ से अधिक दिव्यांग जनों को जहां ट्राई साइकिलें दी गईं, वहीं करीब पांच दर्जन दिव्यांगों को फोल्डिंग व्हीलचेयर भी मुहैया कराई गई। 3 सैकड़ा से अधिक दिव्यांग जनों को बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, कृतिम अंग, कैलीपर्स, रोलेटर आदि उपकरण भी वितरित किए गए।

इस मौके पर सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि भारत सरकार ने दिव्यांग जनों को न केवल सामाजिक सम्मान दिया बल्कि उनके लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया। कार्यक्रम में गेल पाता के कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे, शरद राणा, सांसद गीता शाक्य के प्रतिनिधि ऋषि पांडे, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन डॉ आर एस वेलमुरूगन, मुख्य प्रबंधक सीएसआर नवीन कुमार तथा एल्मिको के सहायक प्रबंधक ऋषि राज व भरत विश्वकर्मा भी मौजूद थे। संचालन राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने किया।

You may also like

Leave a Comment