Site icon Tejas khabar

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली युवक की जान

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली युवक की जान

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली युवक की जान

हाईटेंशन तार की चपेट में आया कंटेनर चालक हुई मौत

औरैया। फफूंद नगर में मंगलवार की देर रात को बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार कंटेनर में छूं जाने से कंटेनर के टायरों से आग जलने लगी जब कंटेनर चालक राजीव कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय श्री राम कुशवाहा निवासी मल्होसी थाना बेला ने कंटेनर के नीचे झांककर देखा तो हड़बड़ाहट में कंटेनर से नीचे उतर रहा था तभी जमीन की अर्थिंग मिलने से शरीर से धुआं निकलने लगा तभी उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जीवाराम यादव ने कंटेनर चालक को सीएचसी दिबियापुर भेजा जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि कंटेनर चालक कानपुर देहात के नबीपुर में गत्ता उतार करके बीती रात वापस अपने घर जा रहा था।

यह भी देखें : मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग ने असजना में किया कार्यक्रम का आयोजन

जैसे ही वह फफूंद कस्बे के अछल्दा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा करने लगा तभी हाईटेंशन की तार से संपर्क होते ही कंटेनर में करंट दौड़ने लगा तभी उतरते समय उसकी मौत हो गई।जब कि उसी जगह पहले भी हादसे हो चुके हैं। फिर भी बिजली विभाग अंजान बना हुआ था।वहीं परिजनों ने भी बिजली विभाग पर आरोप लगाया है। वहीं मृतक अपने पांच भाइयों व चार बहनों में सबसे छोटा था।अभी वह अविवाहित था तथा कंटेनर चला कर अपना भरण पोषण करता था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं सुबह क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने घटना स्थल का जायजा लिया।

Exit mobile version