Site icon Tejas khabar

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग ने असजना में किया कार्यक्रम का आयोजन

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग ने असजना में किया कार्यक्रम का आयोजन

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग ने असजना में किया कार्यक्रम का आयोजन

औरैया। बुधवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग जनपद औरैया के द्वारा आयोजित विकास खंड बिधूना के असजना में युवक मंगल दल के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधूना आशुतोष मिश्रा के द्वारा अभियान की शुरुआत की गई जिनके द्वारा अभियान के उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है।

यह भी देखें : गुड्‌डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित

उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पंच प्राण शपथ तथा वंदे मातरम् गीत के द्वारा किया गया । इस अभियान में प्रमुख रूप से ग्राम विकास अधिकारी विपिन गौतम, ग्राम प्रधान असजना नीरज चौहान व नीरज तिवारी, कृष्ण बिहारी व समस्त युवक मंगल दल व विकास खंड विधूना के समस्त पीआरडी जवान शामिल हुए।

Exit mobile version