तेजस ख़बर

देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए एनडीए सरकार संकलबद्ध _ अजीत सिंह पाल

देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए एनडीए सरकार संकलबद्ध _ अजीत सिंह पाल

भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में हुई केंद्रित बजट पर परिचर्चा

औरैया। भाजपा अब लोगों को 23 जुलाई को पेश हुए आम बजट की जानकारी देनी के लिए हर जिले के परिचर्चा कर बजट के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने और विपक्षियों के दुष्प्रचार को रोकने के लिए गोष्ठी का आयोजन कर रही है। रविवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में गोष्ठी हुई।
पार्टी कार्यालय में गोष्ठी के मुख्य अतिथि उप्र सरकार के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि बजट 2024 भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पर आधारित है। जनता से किए गए हर वायदे को पूरा करने का रोडमैप तैयार किया गया है। यह बजट विकसित भारत की गारंटी का बजट है। उन्होंने बताया कि युवा, गरीब, किसान, महिला, पिछड़ा, एससी/एसटी को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का बजट है।

यह भी देखें : अमरनाथ गुफा मंदिर में अब तक 4.53 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये

राज्यसभा सांसद एवं सचेतक गीता शाक्य ने केंद्रीय बजट पर चर्चा कर देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए भाजपा सरकार संकलबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का यह बजट भारत की जनता के सपनों को साकार करने का बजट साबित होगा। सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ,कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि उप्र को इस बजट में 2.44 लाख करोड़ रुपए की राशि मिली है। उप्र उद्योग स्थापित करने में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विपक्ष रचनात्मक प्रतिक्रिया देने के स्थान पर राजनैतिक हार की कुंठा को निकालने में लगा है। राज्यमंत्री अजीत पाल ने परिचर्चा से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भारत सरकार का बजट हर वर्ग के लिए उपयोगी है। इसमें सभी व्यापारियों का ध्यान रखा गया है।

यह भी देखें : होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला युवक

व्यापारियों और कार्यरत लोगों को आगे बढ़ने और इनकी समस्याओं के निदान को बजट में विशेष योजनाओं के माध्यम से प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे,अजीतमल ब्लाक।प्रमुख रजनीश पांडेय, ज़िला महामंत्री कौशल राजपूत,धीरेंद्र सिंह गौर, शिव सिंह भारती,जिला मंत्री ऋषि पांडेय,अटसू चेयरमैन प्रतिनिधि स्वदेश पोरवाल,अजीतमल चेयरमैन प्रतिनिधि अखिलेश चक, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता चुन्नू,मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान , गोविन्द मिश्र, मान सिंह राजपूत,औरैया चेयरमैन अनूप गुप्ता, बिधूना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर,,जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिकरवार, दीक्षांत गुप्ता,जिला मंत्री राहुल गुप्ता,सोनू सोनी,कार्तिक गुप्ता आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री कुलदीप दुबे ने किया।

Exit mobile version