Site icon Tejas khabar

होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला युवक

होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला युवक

होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला युवक

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार सुबह एक होटल में स्थानीय एक युवक कमरे में पंखे से लटका मिला। प्रथमदृष्टया युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज प्रातः कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को सहस्त्रधारा रोड स्थित एक होटल में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा लिए जाने की सूचना मिली। प्राप्त सूचना पर थाना पुलिस ने घटना स्थल होटल हेरिटेज पहुंच देखा कि वहां कमरे में एक युवक ने पंखे से लटक कर फांसी लगाई हुई थी।

यह भी देखें :  सदर विधायिका ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी जिले की समस्याए

कमरे का दरवाजा तोड़कर व्यक्ति को पंखे से उतारकर कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
सूत्रों के मुताबिक घटना के संबंध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक सावन (20) पुत्र कमल कुमार, निवासी 15 बी, चुक्खुवाला, राजपुर रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, शनिवार को अपने दोस्तों के साथ सहस्त्रधारा घूमने के लिए आया था तथा रात में होटल में रुका था। मृतक युवक कैनाल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में काम करता था। मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। आत्महत्या के कारणों की भी जाँच की जा रही है।

Exit mobile version