Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया एनक्वास टीम ने परखी सीएचसी अयाना की गुणवत्ता

एनक्वास टीम ने परखी सीएचसी अयाना की गुणवत्ता

by Tejas Khabar
एनक्वास टीम ने परखी सीएचसी अयाना की गुणवत्ता

अयाना। स्वास्थ्य की उच्च स्तरीय सुविधाओं में वृद्धि के लिए सीएचसी अयाना का शुक्रवार और शनिवार को एनक्वास एसेसमेंट हुआ। जिसमें राज्य स्तर की दो सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने अस्पताल में स्वास्थ्य गुणवत्ता सहित अन्य बिंदुओं की बारीकी से जांच की। राज्य स्तर से आए प्रोफेसर डॉ. हरीश चंद्र पालीवाल, डॉ. शेखर, डॉ. सुरेंद्र सिंह व विनोद भास्कर, एसीएमओ डॉ. शिशिर पुरी शुक्रवार को सीएचसी अयाना पहुंचे। वहां उन्होंने सीएचसी पसिर में मौजूद व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।

यह भी देखें : दुकान से लौट रही मासूम से बुजुर्ग ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

उन्होंने प्रसव करवाए जाने से लेकर वार्ड में दी जाने वाली सुविधा व अस्पताल में मौजूद दवाइयों की जांच की। इसके साथ ही परिसर की सफाई व्यवस्था को भी देखा। शनिवार को टीम ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का साक्षात्कार कर उनके मरीजों के प्रति बर्ताव की भी जांच की। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सुनील ने बताया कि एसेसमेंट रात करीब नौ बजे तक चला। सीएचसी को नेशनल अवार्ड के लिए चयनित किए जाने से संबंधित एसेसमेंट पूरा किया गया है। टीम की रिपोर्ट आने पर नेशनल अवार्ड के लिए आवेदन किया जाएगा। नेशनल अवार्ड के जिए आवेदन करने के लिए एसेसमेंट में 100 में से 70 से अधिक अंक आना अनिवार्य है।

You may also like

Leave a Comment