Home » दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाश ने दिया लूट को अंजाम

दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाश ने दिया लूट को अंजाम

by
दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाश ने दिया लूट को अंजाम

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना दक्षिण के घनी आबादी वाले क्षेत्र में शुक्रवार को एक बदमाश ने दिन दहाड़े एक घर में घुसकर वृद्धा के मारपीट कर उसके कानों के कुंडल और घर में रखी नकदी की लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि मोहल्ला परमेश्वर गेट कन्हैया नगर में इस घटना को अंजाम दिया गया और महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी‌ है। कन्हैया नगर निवासी 60 वर्षीय राम लली पत्नी दिनेश चंद्र शुक्रवार घर में अकेली थी।

यह भी देखें : नौ देवियों ने पढ़ाया नारी सशक्तिकरण का पाठ

उसका पति कारखाने में नौकरी करने चला गया। वृद्धा रामलली के अनुसार वह घरेलू काम कर रही थी तभी मौका लगते ही एक अज्ञात बदमाश मकान के अंदर प्रवेश कर गया और काम कर रही वृद्धा को दबोच लिया और उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके कानों के कुंडल उतरवा लिए । इतना ही नहीं वह घर में रखी करीब सात हजार की नगदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर वृद्धा का डॉक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया । कन्हैया नगर में दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है पुलिस बदमाश का पता लगाने में जुटी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News