व्यापारी महाकुम्भ को ऐतिहासिक बनाने के लिए औरैया आये थे
औरैया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बुधवार को औरैया पहुंचे और जालौन रोड पर स्थित एक होटल में उन्होंने औरैया जिला कार्यकारिणीं की समीक्षा की व आगामी 5 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित होने वाले व्यापारी महाकुम्भ को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों से बाज़ारों में प्रचार करने की अपील कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील करे।
यह भी देखें : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम ,ककराही में महिलाओं ने भी की भागीदारी
प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के साथ प्रदेश सचिव कृपा शंकर त्रिवेदी, कानपुर मण्डल के अध्यक्ष व संगठन प्रभारी हरप्रीत भाटिया व मण्डल महासचिव अकील अहमद समीक्षा व तैयारी बैठक में मौजूद रहे। इसके पूर्व प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनना निश्चित है क्योंकि व्यापारी समाज पूर्ण रूप से सपा की सरकार बनवाने का मन बना चुका है।इस चुनाव में भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों,महँगाई,अपराध,इंस्पेक्टर राज,उत्पीड़न,नोटबन्दी,जीएसटी व बगैर तैयारी के लौकडाउन से पीड़ित व्यापारी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।भाजपा के राज में वर्ष 2020 में 11,716 व्यापारियों ने आत्महत्या की।
यह भी देखें : कहासुनी के बाद युवक ने युवती को मारी गोली , हालत गंभीर रेफर
किसान बिल वापस लेना और पेट्रोल 10 रुपये कम करना चुनाव को देखते हुए भाजपा का हथकंडा है जो की दिखाता है की उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा अपने हार का अंदेशा लगा चुकी है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आगामी 5 दिसम्बर को समाजवादी व्यापार सभा द्वारा लखनऊ में व्यापारी महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे।व्यापारियों का यह सबसे बड़ा जमावड़ा होगा जो कि व्यापारियों के भविष्य की रणनीति तय करेगा।व्यापारी समाज अपने सम्मान के लिए व न्याय के लिए समाजवादी पार्टी का पूर्ण साथ देने का मन बना चुका है।प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ओमप्रकाश ओझा, व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष इसरार भाई ,नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,सपा जिला मीडिया प्रभारी अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे ।