Home » सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार रिव्यू पीटिशन दायिर करेगी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार रिव्यू पीटिशन दायिर करेगी

by

दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच अब सीबीआई जांच करेगी । सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि हम फैसले को चुनौती देंगे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप पहले फैसले को पढ़िए, फिर रिव्यू पीटिशन दायर करने के बारे में सोचिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह 35 पेज का जजमेंट है।पहले आप इसको पढ़िए, हमने हर पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगी। पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है ।

यह भी देखें…कुएं में गिरी बहन को बचाने कूदीं उसकी दो बहनें,सात से 14 साल की तीनों बहनों की डूबने से मौत

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि नीतीश सरकार ने केस की जो सीबीआई जांच की सिफारिश की थी वो सही थी। महाराष्ट्र सरकार को अब जांच में सहयोग करना होगा। मुंबई पुलिस को इस मामले के सारे सबूत सीबीआई को सौंपने होंगे। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार इस मामले में रिव्यू पीटीशन दाखिल कर सकती है। वहीं, सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है। कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की थी।ये एतिहासिक फैसला है। इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम है. अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी।

यह भी देखें…आपसी विवाद में मौसेरे भाई ने युवक को जिंदा जलाया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News