- एआरटीओ ने कहा ऐसी बसों को चिन्हित किया जा रहा है
- आधा सैकड़ा शहर में खोल रखे ऑफिस
जालौन । कानपुर से इंदौर, बड़ोदरा, अहमदाबाद और जयपुर जाने के लिये लग्जरी बसों के लिए परिवहन विभाग द्वारा परमिट जारी किए गए हैं और इन बसों को बीच से सवारी लेने का अधिकार नहीं है, इसके बावजूद यह लग्जरी बसों का संचालन करने वाले संचालक परिवहन विभाग की आंखों में धूल झौंककर बीच के जनपदों से सवारियां उठाकर परिवहन विभाग को लाखों के राजस्व की चपत लगाने में लगे हैं।
यह भी देखें : दुर्घटनाओ को रोकने के लिये बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश
ऐसा नजारा जालौन के उरई में प्रतिदिन देखने को मिलता है, जहां कानपुर से कोटा, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, बड़ोदरा सूरत, पूना तथा मुंबई जाने वाली लग्जरी दर्जनों बसें शहर के अंदर से होकर रात में गुजरती है और अनाधिकृत रूप से सवारियों को भरकर ले जाती है, जिससे रात में चलने वाली रोडवेज बसों को यह प्राइवेट बसें चूना लगाने में लगी है।
इसके अलावा यह बसें अनाधिकृत तरीके से प्रतिबंधित तम्बाकू, गुटका, नशीले पदार्थ के बाजार में टैक्स चोरी कर लाये जा रहे सामान की सप्लाई भी करती है।
यह भी देखें : घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं को आगे आना होगा: सदस्य राज्य महिला आयोग
बता दे कि उरई शहर में आधा सैकड़ा से अधिक ऑफिस विभिन्न नामो से ऑपरेटरों ने खोल रखे हैं और मोटे कमीशन के चक्कर में सवारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी करते है इसके अलावा शहर को जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है ।इस बारे नें जब परिवहन विभाग के एआरटीओ सौरभ कुमार से बातचीत की गई तो उनका कहना है, ऐसी बसों को चिन्हित किया जा रहा है, साथ ही उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी, साथ ही उन्होंने सभी लग्जरी बस संचालकों को यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने सवारियों को हाईवे पर ही बैठा ले शहर के अंदर लग्जरी बसों का प्रवेश प्रतिबंधित है, ऐसा करते हुए पाये जाने पर बस संचालक व बस मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी, साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा। अब देखना होगा परिवहन विभाग की इस कार्रवाई का बस संचालकों के ऊपर क्या असर होता है।
यह भी देखें : महर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली कालपी में नौ रूपों में विराजे हैं महादेव