- कन्नौज के तिर्वा में हुआ हादसा
कन्नौज: जिले के कस्बा तिर्वा में रविवार सुबह टहल कर घर लौट रहे एक दंपति को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। लोडर की टक्कर से पति पत्नी हवा में उछलकर दूर जा गिरे, दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसा तिर्वा बेला मार्ग पर शिव ओम कॉलेज के निकट हुआ। बताया जाता है कि
तिर्वा से बेला (औरैया) की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी ने मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहे तिर्वा के लोहिया नगर निवासी 58 वर्ष बैजनाथ व उनकी पत्नी 55 वर्षीय साबित्री देवी को अपनी चपेट में ले लिया।लोडर ने दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पति पत्नी हवा में उछलकर दूर जा गिरे।
घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों और मोहल्ले में हड़कंप मच गया, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।