Home » समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सरकार का बजट_ भुवन प्रकाश गुप्ता

समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सरकार का बजट_ भुवन प्रकाश गुप्ता

by
समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सरकार का बजट_ भुवन प्रकाश गुप्ता

औरैया। मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा संसद में बजट पेश होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु बहुत शानदार बजट केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीबों,युवाओं,महिलाओं और किसानों को समर्पित है। युवाओं के लिये 5 साल में 4 करोड़ रोजगार इसके लिये २ लाख करोड का बजट रखा गया। महिलाओं और लड़‌कियों के लिये तीन लाख करोड़ का बजट निर्धारित कर आधी आवादी का सम्मान रखा गया। वही बताया कि नालंदा विश्वविधालय का पुननिर्माण करने हेतू बजट का प्रावधान कर पुरानी शिक्षा पद्धति को वापस लाने का प्रयत्न किया गया है ।

यह भी देखें : श्रावण के पहले सोमवार को योगी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

गरीबो के लिये मुफ्त राशन प्रणाली आगामी पाँच वर्षों तक जारी रहेगी गरीबो के लिये आवास योजना के लिये बजट भी आवंटित किया गया है।आदिवासियों के लिये विशेष घर योजना का भी विशेष ध्यान , छोटे व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई।
मेधावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु विशेष ऋण 3% ब्याज पर देना है। मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने हेतु सरकारी कर्मचारियों को आयकर में काफी राहत प्रदान की गयी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिये 2,66,000 करोड़ का बजट रखा है इसमें 25 हजार गाँव में पक्की सड़कों का निर्माण होना है। प्रधानमंत्री सूर्यधर योजना में 300 यूनिट तक विजली उपलब्ध कराना है। इस प्रकार समाज के सभी वर्गों का ध्यान एखते हुए बजट को तैयार किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News