सावन के छठवे दिन भाजपा एमएलसी ने पैतृक पंचमुखी शिव मंदिर में की पूजा अर्चना,भक्तो को किया शर्बत वितरण
दिबियापुर (औरैया)। भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन के लिए सावन के छठवें सोमवार को शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। सहायल तिराहे पर स्थिति प्राचीन श्री पंचमुखी शिवमंदिर पर सोमवार को मंदिर के संरक्षक एवं व्यवस्थापक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक सलिल विश्नोई ने भी अपने परिवार, रिश्तेदारों के साथ दूध, दही, शहद व गंगाजल समेत अन्य चढ़ावे को भोलेनाथ पर अर्पित करते हुए पूजा पाठ किया। वही भक्तो को शर्बत वितरण किया।
यह भी देखें : युवा कल्याण विभाग ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली
एमएलसी की सूचना पर पहुंचे व्यापारी नेता सुखलाल गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने दिबियापुर नगर में बाईपास का मुद्दा उठाया जिस पर उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ लखनऊ चलने को कहा और पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिलकर वह व्यापारियों की समस्यायों को हल करवाने का आश्वासन दिया। सीमा हैदर के मामले में पत्रकारो के सवाल पूछने पर एमएलसी सलिल विश्नोई ने बताया कि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है की वह पाकिस्तान से जासूसी करने आई है या अपने प्रेम को पाने फिलहाल सरकार जांच कर रही है और सरकार ने उसे अपनी निगरानी में रखा है । मंदिर के पुजारी देवेंद्र तिवारी बाबा जी एवं बाबा के चरण सेवक एवं व्यवस्थापक अजय गुप्ता पैराडाइज ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक सोमवार को नियमित सायं काल की आरती अनवरत होती आ रही है ।